उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में कल जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी - muslim inter collage

लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी कल बिजनौर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं राहुल प्रस्तावित समय से सेंट मैरी स्कूल पहुंचेगे,जहां से उन्हें कार से बिजनौर मुस्लिम इंटर कॅालेज जायेंगे.

राहुल और प्रियंका गांधी करेंगे जनसभा को संबोधित

By

Published : Apr 7, 2019, 8:13 PM IST

बिजनौर :लोकसभा के प्रथम चरण के चुनाव को लेकर जहां सभी दल के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए क्षेत्र में जाकर जनसभा के माध्यम से वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, वही कल बिजनौर के बिजनौर मुस्लिम इंटर कॉलेज में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. इस इस जनसभा में राहुल गांधी पहले तो हेलीकॉप्टर से सेंट मैरी स्कूल के बगल वाले मैदान में उतरेंगे और यहां से कार के द्वारा बिजनौर मुस्लिम इंटर कॉलेज पहुंचेंगे.

बिजनौर में कल जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल और प्रियंका गांधी

बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस ने मैदान में पूर्व बसपा राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी को चुनाव मैदान में उतारा है. इसको लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी साथ ही ज्योति आदित्य सिंधिया कल बिजनौर के मुस्लिम पब्लिक स्कूल में 3 बजे पहुंच कर एक जनसभा को संबोधित. इस सीट पर 2014 में बीजेपी के सांसद कुंवर भारतेंदु ने कब्जा किया था. अबकी बार एक बार फिर से बीजेपी ने सांसद पर भरोसा जताते हुए इस सीट से बीजेपी के सांसद कुंवर भारतेंदु को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में कांग्रेस और बसपा गठबंधन प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी तीनों के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details