बिजनौर: तांडव वेब सीरीज का जिले में जमकर विरोध हो रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इस वेब सीरीज का विरोध करते हुए जनपद की 5 तहसीलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीरीज को बंद करवाने की मांग की है. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौराहे पर सीरीज के निर्देशक व कलाकारों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.
तांडव वेब सीरीज के विरोध में गुरूवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बिजनौर मुख्यालय सहित सभी 5 तहसीलों में पहुंचकर विरोध जताते हुए कलाकारों व सीरीज से जुड़े अन्य लोगों का पुतला फूंका. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं, वो सही नहीं हैं. इस सीरीज से हमारी संस्कृति को खतरा है. इस वेब सीरीज के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस सीरीज को पूरी तरीके से बैन किया जाना चाहिए.