उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी ने पुतला फूंककर 'तांडव' का किया विरोध - बिजनौर तांडव वेब सीरीज को लेकर विवाद

बिजनौर में तांडव वेब सीरीज के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. सीरीज के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौराहे पर सीरीज के निर्देशक व कलाकारों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.

तांडव को लेकर विरोध
तांडव को लेकर विरोध

By

Published : Jan 21, 2021, 5:23 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 7:04 PM IST

बिजनौर: तांडव वेब सीरीज का जिले में जमकर विरोध हो रहा है. हिंदू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं ने इस वेब सीरीज का विरोध करते हुए जनपद की 5 तहसीलों में विरोध प्रदर्शन करते हुए सीरीज को बंद करवाने की मांग की है. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौराहे पर सीरीज के निर्देशक व कलाकारों का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया.

पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन
कलाकारों का फूंका पुतला

तांडव वेब सीरीज के विरोध में गुरूवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने बिजनौर मुख्यालय सहित सभी 5 तहसीलों में पहुंचकर विरोध जताते हुए कलाकारों व सीरीज से जुड़े अन्य लोगों का पुतला फूंका. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं, वो सही नहीं हैं. इस सीरीज से हमारी संस्कृति को खतरा है. इस वेब सीरीज के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. इस सीरीज को पूरी तरीके से बैन किया जाना चाहिए.

'देवी-देवताओं का हुआ अपमान'

इस सीरीज के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल संयोजक राजीव अहलावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इस वेब सीरीज का विरोध होने के साथ जिला प्रशासन से फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही इस सीरीज के लेखक व कलाकारों के खिलाफ हम बिजनौर थाने में मुकदमा दर्ज करा रहे हैं. इस फिल्म को बंद कराने की हम मांग जिला प्रशासन से करते हैं. इस सीरीज में देवी-देवताओं का अपमान किया गया है, जिससे हिन्दू संगठनों में काफी आक्रोश है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details