बिजनौर:उत्तर प्रदेश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अपराधियों के हौसले चरम सीमा पर है. दरअसल बिजनौर जिले में एक प्रॉपर्टी डीलर द्वारा एआरटीओ अधिकारी से अभद्रता करने का मामला सामना सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामला बिजनौर के कोतवाली क्षेत्र का है. बिजनौर एआरटीओ ऑफिस के पास एक कॉलोनी का निर्माण कार्य चल रहा है.
बिजनौरः प्रॉपर्टी डीलर ने एआरटीओ से की अभद्रता, पुलिस कर रही जांच - प्रणव झा एआरटीओ बिजनौर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा एआरटीओ अधिकारी से अभद्रता करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन कर रही है.
शनिवार को सुबह के वक्त एआरटीओ अपने कार्यालय में जा रहे थे. इसी दौरान एआरटीओ प्रणव झा ने प्रॉपर्टी डीलर से दुकान आगे न बढ़ाए जाने को लेकर बातचीत की. एआरटीओ प्रणव झा का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने इस बात को लेकर उनके साथ अभद्रता की.
कहासुनी के बाद एआरटीओ प्रणव झा ने घटना की जानकारी एसपी सिटी व एसडीएम सदर को दी. जानकारी मिलने पर पुलिस बल और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी देते हुए एआरटीओ प्रणव झा ने बताया कि कॉलोनी के लिए काटी जा रही जमीन इंडस्ट्री एरिया के अंतर्गत आती है. इस जमीन पर मुकदमा चल रहा है. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने विवादित जमीन पर भूमि स्वामी को निर्माण करने की रोक लगा दी है.