बिजनौर:किसान महासम्मेलन में 15 फरवरी को कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा शिरकत करेंगी. प्रियंका किसान महासम्मेलन में कृषि कानून के विरोध में जनसभा को संबोधित करेंगी. इसी के चलते बिजनौर के चांदपुर के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता अपनी देखरेख में मैदान में साफ-सफाई व मंच को तैयार करने की कवायद में जुट गए हैं. इस किसान महासम्मेलन में हजारों लोगों के पहुंचने की सम्भावना है.
बिजनौर में किसान महासम्मेलन में शामिल होंगी प्रियंका गांधी - चांदपुर रामलीला मैदान
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 15 फरवरी को बिजनौर आएंगी. यहां वे किसान सम्मेलन में शामिल होंगी और एक जनसभा को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी.
15 से 20 हजार लोग होंगे शामिल
कांग्रेस नेता मुनीश त्यागी की मानें तो किसान महासम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इसमें 15 से 20 हजार किसानों के पहुंचने की संभावना है. महासम्मेलन में कांग्रेस सेवक को भी लगाया जाएगा, जिससे कि रैली में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो.
Last Updated : Feb 13, 2021, 8:40 PM IST