उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: मृतकों के घर पहुंची प्रियंका गांधी, परिवार से की मुलाकात - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को बिजनौर के नहटौर कस्बे पहुंची. यहां उन्होंने 20 दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

etv bharat
प्रियंका गांधी

By

Published : Dec 22, 2019, 6:28 PM IST

बिजनौर:20 दिसंबर को जिले के नजीबाबाद, नहटौर और शहर क्षेत्र के काफी स्थानों पर उपद्रवियों द्वारा आगजनी और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस घटना में दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. प्रियंका गांधी रविवार को मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंची और उन्हें ढांढस बंधाया.

मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने पहुंची प्रियंका गांधी.


बिजनौर के नहटौर क्षेत्र में 20 दिसंबर को दंगे के दौरान चली गोली में अनस और सुलेमान की मौत हो गई थी, जबकि हिंसा में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने रविवार को मृतकों के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी.


वहीं मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी ने कहा कि यह कानून देशहित में नहीं है. इस घटना में जो लोग मरे हैं, यह बहुत अजीब परिस्थितियों में है. साथ ही कहा कि इस पूरी घटना की जांच होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details