बिजनौर:शनिवार को कोविड-19 टेस्ट के लिए जिला अस्पताल आए 4 बंदियों में से एक बंदी पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर अस्पताल के लैब से फरार हो गया था. एसपी सिटी के निर्देशन पर तीन टीम नियुक्त करके फरार बंदी को पुलिस द्वारा बीती रात थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के एक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया है. बंदी के फरार होने के मामले में एसपी सिटी द्वारा दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि दो होमगार्डों पर कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.
बिजनौर: जिला अस्पताल से फरार हुआ बंदी गिरफ्तार - बिजनौर न्यूज
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल ले आए गए चार बंदियों में से एक बंदी इरशाद पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बीती रात को उसे गिरफ्तार कर लिया है. इसमें लापरवाही के मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है.
बता दें शनिवार दोपहर को आर्म्स एक्ट के आरोपी इरशाद को तीन अन्य आरोपियों के साथ पुलिस द्वारा जिला अस्पताल के लैब में कोरोना टेस्ट के लिए लाया गया था. कोरोना टेस्ट के दौरान इरशाद पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी खोलकर मौके से फरार हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल का जायजा लेकर मुलजिम को पकड़ने के लिए 3 टीम का गठन किया था.
पुलिस ने बीती रात अभियुक्त इरशाद को बिजनौर शहर कोतवाली क्षेत्र के एक चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि पुलिस ने बीती रात फरार इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा लापरवाही के मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि दो होमगार्डों पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.