उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पोस्ट ऑफिस कर्मचारी अब पहुंचेंगे आपके घर - बिजनौर से खबर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पोस्ट ऑफिस बैंक से अब पैसे निकालना और जमा करना आसान हो जाएगा. दरअसल डाकघर की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए यहां के कर्मचारी ग्राहक के घर जाकर रुपया जमा कराने और निकालने की सुविधा दे रहे हैं.

etv bharat
पोस्ट ऑफिस बैंक से पैसे निकालना हुआ आसान.

By

Published : Feb 7, 2020, 10:17 AM IST

बिजनौर:जिले में अब बैंक से रुपया निकालना और जमा कराना आसान हो गया है. अक्‍सर पैसे की जमा और निकासी के लिए लोगों को बैंक जाना पड़ता था. हालांकि एक ऐसा बैंक भी है, जिसमें आपको पैसे निकालने और जमा कराने के लिए घर से निकलने की जरूरत नहीं है. डाकघर की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए यहां के कर्मचारी खुद ग्राहक के घर जाकर रुपया जमा कराने और निकालने की सुविधा दे रहे हैं. इस पोस्ट ऑफिस बैंक का खाता उनके घर पर जाकर कर्मचारियों द्वारा खोला जा रहा है.

पोस्ट ऑफिस बैंक से पैसे निकालना हुआ आसान.

डाक घर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक अधिक से अधिक खाते खोलने की योजना बना रहा है. इसके तहत सात फरवरी को महालॉगिन दिवस मनाया जाएगा. यह पूरी तरह से सरकारी बैंक है. समय-समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी भी इसी अकाउंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचेंगी. इसमें खाता धारक घर बैठे-बैठे पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं. ऐसा पोस्टमैन के माध्यम से किया जा सकता है. इस स्कीम के तहत 5 हजार रुपये तक जमा कर और निकाल सकते हैं.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता केवल 100 रुपये से खुलवाया जा सकता है. अकाउंट के लिए कस्‍टमर को मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा. सात फरवरी को प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में खाते खोले जाएंगे. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत एक सितंबर 2018 को हुई थी. इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.
एम.एम हुसैन, डाक अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details