बिजनौरः चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिले के अफसरों ने विधानसभा चुनाव कराने के लिये कमर कस ली है. जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों के लिए रिटर्निंग आफिसर / सहायक रिटर्निंग अफसर नियुक्त किए गए है. बिजनौर में दूसरे चरण में मतदान होगा.
जिले की सभी आठ विधानसभाओं के लिए 21 जनवरी से 28 जनवरी तक प्रत्यशियों के नॉमीनेशन होंगे. 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी होगी. यहां दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को मतदान होगा.
डीएम उमेश मिश्रा और एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने चुनाव को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए हैं. डीएम उमेश मिश्रा का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि आगामी 21 जनवरी से उम्मीदवार नामांकन करा सकते हैं और 28 जनवरी नामांकन की अंतिम तारीख है.
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 31 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान होगा. जिले में कुल 1671 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 3111 मतदान स्थल हैं.