उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: CCTV से कांवड़ियों पर नजर रखेगी पुलिस - bijnor police

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्थित मोटा महादेव मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में कांवड़िया रोजाना आते हैं. वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाए हैं.

कांवड़ियों पर नजर रखेगी सीसीटीवी.

By

Published : Jul 24, 2019, 6:53 PM IST

बिजनौर: प्रशासन की मंशा है कि कांवड़ियों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसीलिए नजीबाबाद के मोटा महादेव मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं. पुलिस इन सीसीटीवी के माध्यम से आने जाने वाले कांवड़ियों पर जहां नजर रखेगी, वहीं किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस कांवड़ियों के पास तुरंत पहुंच जाएगी.

कांवड़ियों पर नजर रखेगी सीसीटीवी.

सीसीटीवी से रखी जा रही नजर

  • हरिद्वार से कांवड़ लेकर चले कांवड़िया प्रथम जल नजीबाबाद के मोटा महादेव मंदिर पर चढ़ाते हैं.
  • मोटा महादेव पर सैकड़ों की संख्या में कांवड़िया रोजाना आते हैं. इस मंदिर पर पहुंचकर कांवड़िया जल चढ़ाने के बाद आगे के लिए प्रस्थान करते हैं.
  • इस मंदिर के महत्व को देखते हुए नजीबाबाद हरिद्वार रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
  • इस सीसीटीवी के माध्यम से पुलिस एक जगह बैठकर कांवड़ियों को होने वाली समस्याओं पर निगरानी रख सकती है.

मोटा महादेव मंदिर में भी सीसीटीवी लगाकर यहां आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी अब तीसरी आंख द्वारा की जा रही है. कांवड़ियों को आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

-महेश कुमार, सीओ, नजीबाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details