उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: सीजेएम कोर्ट के भीतर हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल - सीजेएम कोर्ट में हत्या

बिजनौर के जजी परिसर स्थित सीजेएम कोर्ट में हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इन तीनों ने दिनदहाड़े सीजेएम कोर्ट के भीतर सीजेएम के सामने ही गोलीबारी की. इस गोलीकांड में एक की मौत हो गई. वहीं दो सिपाही भी घायल हुए थे.

etv bharat
जजी परिसर में हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल.

By

Published : Dec 18, 2019, 7:19 PM IST

बिजनौर:जजी परिसर के कोर्ट रूम में मंगलवार को दिनदहाड़े घुसकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया. तीनों आरोपियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया गया.

तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल.

दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद दो कुख्यात बदमाश शाहनवाज और जब्बार को दिल्ली पुलिस पेशी में बिजनौर कोर्ट मंगलवार को लाई थी. दोनों नजीबाबाद एहसान हत्याकांड के आरोपी हैं. कोर्ट रूम में ही साहिल, अफरोज व सुमित ने आरोपियों पर गोलियां दाग दी. इसमें शाहनवाज की मौत हो गई. वहीं दूसरा आरोपी जब्बार चकमा देकर फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें: बिजनौर: कोर्ट परिसर में हुई फायरिंग के बाद हरकत में आई पुलिस, चलाया चेकिंग अभियान

इस घटना में एक पुलिसकर्मी व हेड मोहर्रिर मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन्हें इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है. वहीं पुलिस ने तीनों आरोपी सुमित, साहिल और अफरोज को बुधवार को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत कर बिजनौर जिला कारागार भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details