बिजनौर: जिले में दो दिन पहले हुए दो सगे भाइयों की हत्या का कोतवाली देहात पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. 2 दिन पहले डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी थी. पुलिस ने डबल मर्डर के खुलासे के लिए गांव के दर्जन भर युवकों से सघन पूछताछ की थी.
बिजनौर: डबल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार - धारदार हथियार से काटकर की गई थी हत्या
बिजनौर जिले में 2 दिन पहले हुए डबल मर्डर की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किये गये दो फावड़े भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने गुरुवार को खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी की पत्नी के बारे में मृतक आशीष ने अश्लील टिपण्णी कर दी थी. इसी वजह से आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर दोनो भाइयों की जंगल मे फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी.
खेतों पर मिली थी युवकों की लाश
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना इलाके के गांव बांकपुर का है. यहां के निवासी देवेंद्र सिंह के दो पुत्र शुभम और आशीष बीती 12 तारीख को घर से लापता हो गए थे. परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन 14 जनवरी की सुबह लगभग 10 बजे दो युवकों की लाश खेतों में पड़ी मिली थी.
इसे भी पढ़ें:-झांसी: ग्वालियर की टीम ने अल्ट्रासाउंड सेंटर पर की छापेमारी, लिंग परीक्षण का हुआ खुलासा