बिजनौर: जिले में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 16 जून को एक मासूम समेत एक और दुष्कर्म की घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान किरतपुर थाना क्षेत्र और धामपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बिजनौर में दुष्कर्म की घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा - bijnor police
जिले के दो अलग-अलग थानों क्षेत्रों में 16 जून को दुष्कर्म की घटनाएं हुई थी. पुलिस ने इन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है.
दो बलात्कार की घटना का पुलिस ने किया खुलासा.
क्या है पूरा मामला
- जिले के थाना किरतपुर की रहने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म जैसी दर्दनाक घटना को अंजाम दिया था.
- पीड़िता के घर वालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.
- धामपुर थाना क्षेत्र में एक लड़की ने आदिल नाम के युवक पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था.
- पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.