बिजनौर:जिले के नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में हुई हिंसक घटना को लेकर पुलिस ने 24 उपद्रवियों के पोस्टर कई चौराहों पर चस्पा किए हैं. 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा हुई थी. कई जगह उपद्रवियों ने हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. सार्वजनिक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ पुलिस अब सख्त नजर आ रही है.
सीएए को लेकर हुई हिंसा के मामले में 24 उपद्रवियों के पोस्टर जारी. खास बातें
- नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा के मामले में पुलिस सख्त.
- 20 दिसंबर को जुमे नमाज के बाद उपद्रवियों ने कई जगह हिंसा फैलाई थी.
- पुलिस ने 24 उपद्रवियों के पोस्टर कई चौराहों पर चस्पा किए हैं.
- सार्वजनिक, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
नजीबाबाद क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा हुई थी. हिंसक प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति और सार्वजनिक संपत्ति को उपद्रवियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था. उसको लेकर पुलिस ने वीडियो और अन्य माध्यम से उपद्रवियों को चिन्हित किया है. आसपास के चौराहों पर उपद्रवियों के पोस्टर भी चस्पा किए हैं.
20 दिसंबर को जलालाबाद क्षेत्र में हुई हिंसा में पुलिस पर पथराव किया गया था. सरकारी संपत्ति को उपद्रवियों द्वारा नुकसान पहुंचाया गया था, जिसके चलते पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. इन सभी लोगों को चिन्हित कर इन लोगों की पहचान के लिए पोस्टर चस्पा किए गए हैं. पहचान होने पर इन लोगों खिलाफ पुलिस और प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रवीण कुमार, सीओ, नजीबाबाद