उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो बदमाश गिरफ्तार - बिजनौर पुलिस

बिजनौर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी तादाद में तमंचे बरामद किए हैं. साथ ही दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़

By

Published : Mar 26, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 8:43 PM IST

बिजनौर: पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली जब एक खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार बनाते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किये हैं. इनके पास से दो दर्जन से ज्यादा बने और अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं. ये बदमाश ठेके पर मर्डर करने का काम भी करते थे. बदमाशों के खिलाफ जनपद के कई थानों में पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं.

अवैध हथियार फैक्ट्री पर पुलिस का छापा

दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर थाना शेरकोट के खो नदी के जंगल के खंडहर का है. जहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार बनाने की एक फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे में पुलिस ने सुदीप व अमन नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से पुलिस ने 12 बने व 13 अधबने तमंचे और काफी संख्या में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर गिरोह एक साथी फरार हो गया.

ये भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी अकील अंसारी का गुर्गा


पंचायत चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे थे तमंचे

इस मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शेरकोट पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है. जहां से काफी बने और अधबने तमंचे बरामद हुए हैं. यह तमंचे पंचयात चुनाव के लिए तैयार किये जा रहे थे. फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 26, 2021, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details