उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी-उत्तराखंड सीमा पर खुली पुलिस चौकी, ग्रामीण खुश - सबलगढ़ गांव

बिजनौर जिले में यूपी-उत्तराखंड सीमा पर एक नई चौकी बनाई है. इससे क्षेत्र के लोग खुश हैं. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उनका क्षेत्र सुनसान है. यहां आपराधिक घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

सबलगढ़ पुलिस चौकी
सबलगढ़ पुलिस चौकी

By

Published : Dec 27, 2020, 8:44 PM IST

बिजनौरः यूपी-उत्तराखंड सीमा के समीप कोटावली नदी के पास पुलिस ने सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाई है. रविवार को एसपी और एसपी सिटी ने कृष्णायन गोशाला के संस्थापक के साथ मिलकर फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया. आसपास के क्षेत्रों के लोगो में चौकी खुलने से खुशी की लहर दौड़ गई. आसपास पुलिस चौकी न होने के कारण सबलगढ़ गांव के रहने वाले ग्रामीण हमेशा दहशत में रहते थे. चौकी खुलने के बाद इन लोगों ने अब राहत की सांस ली है.

7 किलोमीटर दूर है थाना

थाना मंडावली क्षेत्र का सबलगढ़ गांव उत्तराखंड की सीमा से सटा है. सबलगढ़ गांव से करीब मंडावली थाना करीब 7 किलोमीटर पड़ता है. सबलगढ़ गंगा तराई का क्षेत्र है. इसलिए यहां का रास्ता सुनसान रहता है. खेतों से काम करके लौट रही महिलाओं को हमेशा अनहोनी का डर सताता रहता था. कई बार असामाजिक तत्वों ने महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ भी कर दी थी.

इन्होंने किया शुभारंभ
श्रीकृष्णायन गोशाला के संस्थापक ईश्वरदास महाराज और एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह सहित, एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने सबलगढ़ चौकी का फीता काटकर शुभारंभ किया. चौकी के खुलने पर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सबलगढ़ गांव क्षेत्र गंगा तराई क्षेत्र में आता है और उत्तराखंड से सटा हुआ है. साथ ही दूर-दूर तक जंगल है. इस क्षेत्र में खेतीबाड़ी से जुड़े लोग रहते हैं. असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. इन सभी को संज्ञान में लेते हुए इस चौकी का शुभारंभ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details