बिजनौर: नजीबाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे पर ट्रक के अंदर शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ढाबे पर बीते दिन से रुके हुए ट्रक में से बदबू आने पर शव होने का खुलासा हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
खड़े ट्रक में मिला शव
- मामला नजीबाबाद कोतवाली बाईपास स्थित दून ढाबे के पास का है.
- न्यू पंजाब कार्गो कैरियर की गाड़ी यूपी 11 डी 2455 ढाबे में खड़ी थी.
- ट्रक चंदौसी से दाल भरकर देहरादून जा रहा था.
- दो दिन पहले दून ढाबे पर ट्रक आकर रुका था.
- शुक्रवार को ढाबा मालिक ने देखा कि गाड़ी में बदबू आ रही है.
- शव होने की खबर ढाबा मालिक ने पुलिस को दी.