उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CAA PROTEST: बिजनौर के जामा मस्जिद पर भारी पुलिस फोर्स तैनात - बिजनौर जामा मस्जिद समाचार

पूरे प्रदेश में नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. यूपी के बिजनौर में जुमे की नमाज को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शहर के जामा मस्जिद के पास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है.

etv bharat
पुलिस बल तैनात

By

Published : Dec 20, 2019, 1:27 PM IST

बिजनौर:नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी के विरोध में शहर की सभी दुकानों को बंद करके व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है. जुमे की नमाज को देखते हुए शहर के जामा मस्जिद के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शहर में व जनपद में किसी भी तरह की शांति व्यवस्था न बिगड़ सके, इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में जनपद में पुलिस फोर्स को लगाया है.

बिजनौर में भारी पुलिस बल तैनात.

CAA विरोध को देखते भारी पुलिस बल तैनात

  • नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी का पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है.
  • जनपद में शांति व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
  • जनपद में नागरिक संशोधन एक्ट व एनआरसी के विरोध में शुक्रवार को व्यापारियों ने बाजार बंद कर अपना विरोध जताया.
  • शांति व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर जिले के जामा मस्जिद पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
  • जिले की जामा मस्जिद पर काला झंडा लगाकर इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है.
  • जनपद में धारा 144 लगाकर किसी भी तरह की धरना प्रदर्शन को नहीं करने के लिए प्रशासन द्वारा राजनीतिक पार्टी के नेताओं को सचेत किया गया है.
  • अगर कोई भी व्यक्ति धारा 144 को तोड़ता है, तो प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें -CAA PROTEST: UP में 15 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details