बिजनौर : दारानगर गंज क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह आश्रम के पास सड़क किनारे दो व्यक्ति बेसुध और लहूलुहान मिले. इसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, वहीं दूसरे व्यक्ति ने रास्ते में दम तोड़ दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था. इस घटना का पुलिस ने कुछ ही घंटों में खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
बिजनौर: डबल मर्डर का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार - डबल मर्डर का खुलासा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को सड़क किनारे दो व्यक्ति लहूलुहान मिले. इसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोहरे हत्या कांड का खुलासा
दोस्तों की नशे में की हत्या
- बिजनौर थाना कोतवाली शहर के दारानगर गंज चौकी क्षेत्र के पास सड़क किनारे दो व्यक्ति लहूलुहान हालत में मिले.
- दोनों हत्या का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि यह दोनों युवक दारानगर गंज क्षेत्र के रहने वाले सूखे सिंह और प्रेम थे.
- इन दोनों युवकों ने गुरुवार की बीती रात अपने दोस्त नन्हें के साथ बैठकर शराब पी थी.
- शराब पीने दौरान किसी बात को लेकर दोनों युवकों की नन्हें से कहासुनी हो गई.
- इसके दौरान नन्हे सिंह ने पास में पड़ी लकड़ी के लठ से दोनों व्यक्ति के सिर पर वार कर उन्हें मौके पर छोड़कर चला गया.
यह दोनों युवक ज्यादा नशे में होने के कारण घटनास्थल से उठ न सके और ज्यादा खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने इस डबल मर्डर में हत्यारोपी नन्हें सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
संजीव त्यागी, एसपी