बिजनौर:जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव शादीपुर में कर्ज में डूबे भाई ने अपनी सगी बहन के साथ 15 दिन पहले 50 हजार की लूट कराई थी. इस लूट की घटना को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है. इस लूट में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी भाई और एक बदमाश फरार है.
बिजनौर: बहन-भाई के साथ हुई लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला भाई
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के थाना कोतवाली देहात के एक गांव में 15 दिन पहले बैंक से रुपये निकालने आए भाई और बहन के साथ 50 हजार की लूट हुई थी, जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए भाई को इस घटना का मास्टरमाइंड बताया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा.
क्या है मामला
- मामला जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव शादीपुर का है.
- 6 जुलाई को बैंक से रुपये निकालने आए भाई और बहन के साथ दो बाइक सवार बदमाशों ने 50 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
- लूट की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी.
- कोतवाली देहात पुलिस इस वारदात के खुलासे में लगी हुई थी.
- पुलिस के मुताबिक आरोपी सिकंदर के ऊपर भारी कर्ज था और सिकंदर अपनी बहन के खाते से 50 हजार रुपये निकलवाने गया था.
- सिकंदर ने अपने दो दोस्त शहबाज और वसीम को 10 हजार रुपये का लालच देकर ये लूट कराई थी.
- पुलिस ने लूट के एक आरोपी शहबाज को पकड़कर पूछताछ की तो उसने पूरे प्लान का खुलासा कर दिया.
आरोपी के पास से 10 हजार रुपये, एक तमंचा, एक कारतूस बरामद कर लिया गया है , जो आरोपी भाई और एक अन्य बदमाश वसीम अभी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी