उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइक बरामद - पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर काफी समय से आस-पास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल को चुराकर कम दामों में बेचने का काम कर रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर
पुलिस की गिरफ्त में वाहन चोर

By

Published : Sep 14, 2020, 6:32 PM IST

बिजनौरःअपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए नवागत एसपी ने सभी थानों में चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है. चेकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नगीना थाने की पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की चार मोटरसाइकिल एक व्यक्ति के घर से बरामद की है. पुलिस का कहना है कि यह काफी समय से जनपद के आस-पास के क्षेत्रों में मोटरसाइकिल को चुराकर कम दामों में बेचने का काम कर रहे थे. पुलिस ने इन दोनों चोरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

नगीना थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान सैदपुरी चौराहे से दो शातिर चोरों गुलजार और जितेंद्र को गिरफ्तार किया. यह दोनों चोर नगीना थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर एक घर से चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कहा कि, पुलिस पूछताछ में चोरों ने बताया कि अलग-अलग क्षेत्रों से यह मोटरसाइकिल चुराकर बेचने का काम कर रहे थे. ये चोर मोटरसाइकिल का चेचिस नंबर व इंजन नंबर बदलकर उसे कम दाम में बेचने का काम किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की है. यह चोर काफी समय से बाइक चुराने का काम कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details