उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: मंत्री के नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में मंत्री अशोक कटारिया के नाम पर डे़ढ़ लाख की ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से ठगी के डेढ़ लाख रूपये भी बरामद किए हैं.

बिजनौर में मंत्री के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार
बिजनौर में मंत्री के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2020, 9:11 PM IST

बिजनौर:जिले में तहसीलदार कोगैस एजेंसी दिलाने के नाम पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया बनकर एक ठग ने फोन पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी की. तहसीलदार को ठग की असलियत का जब तक पता चल पाता, तब तक ठग के खाते में डेढ़ लाख रुपये पहुंच चुके थे. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी ठग को कई महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है.

जनपद बिजनौर के तहसीलदार धामपुर रमेश चंद्र अपने सगे भाई को लिए गैस एजेंसी दिलाने की फिराक में थे. इसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार शासन में मौजूद परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नाम से तहसीलदार के फोन पर गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर फोन आया. ठगों ने कहा कि अगर तुम्हे गैस एजेंसी चाहिए तो मेरे खाते में डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दो. तहसीलदार ने डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए, जब ठग ने बार बार पैसे की डिमांड की तो तहसीलदार को शक हुआ. तहसीलदार इसके बाद मंत्री अशोक कटारिया के जनता दरबार में गए, वहां पर उन्होंने अपनी आप बीती बताई, जिसके बाद कटारिया ने कहा मैंने कोई एजेंसी दिलाने के लिए पैसे नहीं मांगे.

पीड़ित तहसीलदार ने 17 मई को धामपुर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर दी. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कई महीने बाद आखिरकार आरोपी ठग त्रिलोकी को भिंड मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. ठग के पास से डेढ़ लाख रुपए पुलिस ने बरामद भी कर लिए हैं.

मामले में जानकारी देते हुए सीओ महावीर सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details