उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में तीन शातिर चोर गिरफ्तार - बिजनौर में तीन चोर गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर जिले में पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस सहित 40 हजार रुपये नगद बरामद किए गए.

3 शातिर चोर गिरफ्तार.
3 शातिर चोर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 9, 2021, 7:14 PM IST

बिजनौर: जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से 40 हजार से ज्यादा नगद रुपये बरामद किए गए हैं. साथ ही मोटरसाइकिल सहित 3 तमंचे व 6 जिंदा कारतूस भी मिले. शातिर चोर काफी लंबे समय से आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना
9 दिसंबर को अफजलगढ़ के रहने वाले इमामुद्दीन ने थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. साथ ही अफजलगढ़ क्षेत्रवासियों ने चोरी की बढ़ रही घटनाओं को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह से शिकायत की थी. एसपी ने स्थानीय पुलिस को शातिर चोर गिरोह को पकड़ने के निर्देश दिए थे.

पुलिस ने अभियान चलाकर शनिवार को चोर गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के खिलाफ अलग-अलग थानों में 24 केस दर्ज हैं. चोरों की पहचान सोनू, देवेंद्र और रोहित के रूप में हुई है. ये चोर रात के अंधेरे में रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. चोरी की बढ़ रही वारदातों से क्षेत्र के आसपास के लोग काफी परेशान थे. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों अभियुक्तों के पास से तीन तमंचा, तीन मोटरसाइकिल और 40 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details