बिजनौर:जनपद में पुलिस अधीक्षक ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. इसके तहत मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान धामपुर पुलिस ने सरकथल नूरपुर रोड से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.
बिजनौर: चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार - धामपुर पुलिस
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया गया है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी-
- बिजनौर में अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रैक्टर चोरी, बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ले किया पर्दाफाश.
- तीनों शातिर बदमाश अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम.
- पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ट्रैक्टर, एक स्कूटी, दो कुंतल बिजली का तार और 5 हजार रुपये नगद बरामद किए.
- आरोपियों ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले धामपुर तहसील परिसर में 3 बंद पड़े मकान से 16 हजार रुपये और कपड़े चोरी किए थे.
- उन्होंने बताया कि कपड़े कबाड़ी को बेच दिए थे, जिनमें से 5 हजार रुपये बचे हैं.
इन आरोपियों ने करीब 2 माह पहले ग्राम रायपुर मलूक के स्कूल में बिजली के तार चोरी किए गए थे. पुलिस ने आज घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अब्दुल कादिर, सूरज और नवदीप को जेल भेज दिया है.
-संजीव त्याग,एसपी