बिजनौर: जनपद और आसपास के जनपदों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. सात लुटेरों द्वारा आसपास के क्षेत्रों में कई दिनों से लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. एसपी के निर्देश पर चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम की मदद से इन सभी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन लुटेरों के पास से कई तमंचे, मोबाइल फोन व बाइक सहित नकद रुपये बरामद किये हैं.
पुलिस ने सात शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - लूट गिरोह का भंडाफोड़
बिजनौर जिले में चांदपुर थाना पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से सात शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. लूटेरों के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है. बीते दिनों इन लुटेरों ने लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था.
दरअसल, बीते 27 नवंबर को दिनदहाड़े चांदपुर थाना क्षेत्र में एयरटेल मनी ट्रांसफर की दुकान से अज्ञात बदमाशों द्वारा दुकान में रखा बैग लूट लिया गया था. बैग में 1 लाख 45 हजार रुपये रखे थे. वहीं हाल ही में हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र में भी लुटेरों ने एक युवक से तमंचे की नोक पर बाइक छीन ली थी. चोरी की इन घटनाओं से पुलिस सकते में थी. वहीं गुरुवार को चांदपुर पुलिस व स्वाट टीम की मदद से सात लुटेरों आशिफ, सलमान, जुनेद, फैसल, कामरान, शाहिद और अमन को गिरफ्तार किया गया है.
एसपी ने लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि यह लुटेरे चांदपुर और अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं और आसपास के क्षेत्र में लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इन लोगों के पकड़े जाने से जहां लूट और चोरी की घटनाओं में कमी आएगी. वहीं पुलिस ने इनके पास से 3 तमंचा, 4 चाकू, बाइक और नकद रुपये बरामद किए हैं.