उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर : पुलिस ने दंपति हत्याकांड का किया खुलासा, चार गिरफ्तार - बिजनौर की खबरें

बिजनौर पुलिस के दंपति मर्डर केस का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका ने ही प्रॉपर्टी के लालच में दंपति को उतारा था मौत के घाट.

etv bharat
दंपति मर्डर केस

By

Published : Mar 12, 2022, 7:23 PM IST

बिजनौर. दंपति मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रॉपर्टी को पाने के लिए की गई थी. बताया जा रहा है कि मृतक के हत्यारोपी महिला के साथ अवैध संबंध थे.

महिला ने अपने बेटे और दो साथियों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी के लालच में पति और पत्नी दोनों की हत्या कर उनके शव को अपने मकान में 11 दिन पहले मिट्टी के नीचे दफना दिया था. पुलिस ने सर्विलांस के जरिए इस घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को आज जेल भेज दिया है.

थाना कोतवाली शहर के शिवलोक कॉलोनी के रहने वाले राजेश कुमार व उनकी पत्नी बबीता 28 फरवरी से गायब थे. मृतक बबीता के भाई मनोज कुमार ने अपनी बहन और जीजा की गुमशुदगी बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 28 फरवरी को दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस लगातार पति-पत्नी की तलाश में जुटी हुई थी.

यह भी पढ़ेंः साहिबाबाद में दोस्त की हत्या करके शव के साथ पांच दिनों तक आरोपी घर में रहा कैद

वहीं, सर्विलांस से पता चला कि इस हत्या में कोई और नहीं बल्कि मृतिका बबीता की खास दोस्त रोमा शामिल है. जब पुलिस ने रोमा और उसके बेटे तुषार और साथी मुकेश और मोंटी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो रोमा ने सब कुछ उगल दिया. उन्होंने बताया कि उसका मृतक राजेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही प्रॉपर्टी के लालच को लेकर मुकेश मोंटी ने रोमा के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी.

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने हत्या की साजिश रचने वाले चारों लोगों को गिरफ्तार करके इस हत्या का खुलासा किया है. एसपी ने बताया कि प्रॉपर्टी के लालच में आकर रोमा ने अपने साथी मुकेश मोंटी और अपने बेटे तुषार के साथ मिलकर पति पत्नी की हत्या करके उनके शव को अपने गांव हमीदपुर के मकान में मिट्टी डालकर दबाया था. इस हत्या को लेकर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार करके आज जेल भेज रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details