बिजनौरः जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात भतीजे द्वारा की गई चाची की हत्या के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक नशेड़ी युवक ने चाची को बुरी नीयत से दबोच लिया था. विरोध करने पर समाज में बदनामी के डर से युवक ने गला काटकर उसकी हत्या कर दी थी. सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें रवाना कर दी थी. पुलिस ने हत्यारोपी वाजिद को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, कि आरोपी वाजीद नगीना देहात थाना क्षेत्र के सत्तारवाला गांव का रहना वाला है. वाजिद की पत्नी लगभग पांच माह पूर्व उसे छोड़कर चली गई थी. इसके बाद वह नशा करने लगा. शुक्रवार रात वाजिद अपनी छत पर सोया हुआ था. आरोप है कि वाजिद ने पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची को बुरी नीयत से पकड़ लिया. महिला ने जब इसका विरोध किया तो वाजिद ने धारदार हथियार से उसका गला काट दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. सुबह होते ही मोहल्ले में वारदात से सनसनी फैल गई.