उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

बिजनौर में बुधवार की रात पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल छीनकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए थे. इनमें से एक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी हुई राइफल भी बरामद कर ली है. दूसरे आरोपी की तलाश अभी जारी है.

पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल लूटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2021, 5:26 PM IST

बिजनौर: बुधवार की रात पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल छीनकर फरार हुए दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी हुई राइफल भी बरामद कर ली है. दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिस पर डीआईजी की तरफ से गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.

दरअसल, जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी चौक पर बुधवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर इंसास राइफल छीन ली थी. इसमें सिपाही ललित को गंभीर चोटें आई थीं. अफजलगढ़ थाना पुलिस और उत्तराखण्ड की काशीपुर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रहमान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश रहमान उत्तराखण्ड के काशीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई राइफल और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद कर ली है. जबकि, इंसास राइफल की मैग्जीन और 20 कारतूस लेकर उसका साथी हैदर अभी भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लूटी हुई राइफल को शेरकोट थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत पर छिपा कर रखा था.

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम में हारा पैसा, परिजनों को बताया लूट की झूठी कहानी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

मामले का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक बदमाश रहमान को लूटी हुई राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. उन्होंने बताया कि उसका दूसरा साथी हैदर की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. हैदर को पकड़ने के लिये डीआईजी की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. एसपी ने बताया कि हैदर को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा. दोनों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details