बिजनौर: बुधवार की रात पुलिसकर्मियों की पिटाई कर राइफल छीनकर फरार हुए दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी हुई राइफल भी बरामद कर ली है. दूसरा आरोपी अभी भी फरार है, जिस पर डीआईजी की तरफ से गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
दरअसल, जिले के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी चौक पर बुधवार की रात बाइक सवार दो बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों की पिटाई कर इंसास राइफल छीन ली थी. इसमें सिपाही ललित को गंभीर चोटें आई थीं. अफजलगढ़ थाना पुलिस और उत्तराखण्ड की काशीपुर पुलिस ने स्वाट टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रहमान को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश रहमान उत्तराखण्ड के काशीपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई राइफल और घटना में इस्तेमाल की गयी बाइक बरामद कर ली है. जबकि, इंसास राइफल की मैग्जीन और 20 कारतूस लेकर उसका साथी हैदर अभी भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लूटी हुई राइफल को शेरकोट थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छत पर छिपा कर रखा था.