उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: चैन स्नैचिंग और लूट के सात आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बिजनौर की थाना कोतवाली पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह सभी बाइक पर फर्जी नंबर लगाकर जगह-जगह चैन स्नैचिंग करते हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सातों को जेल भेज दिया है.

चैन स्नैचिंग और लूट के सात आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 13, 2019, 9:51 AM IST

बिजनौर:कोतवाली शहर पुलिस ने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों समेत लूट की योजना बनाते हुए 5 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना कोतवाली शहर निवासी सुशांत त्यागी ने 9 अगस्त को अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गले से सोने की चेन खींचकर ले जाने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया था, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने बताया कि हम अपनी बाइक पर फर्जी नंबर लगाकर जगह-जगह चैन स्नैचिंग करते हैं.

चैन स्नैचिंग और लूट के सात आरोपी गिरफ्तार.

क्या है मामला

  • मामला जिले की थाना कोतवाली का है.
  • जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है.
  • इसी कड़ी में कोतवाली शहर पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए सात आरोपियों को अवैध शस्त्र समेत गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में रैंडम चेकिंग के दौरान लूट की योजना बनाते हुए सात अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद किए गए हैं.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात, बिजनौर

ABOUT THE AUTHOR

...view details