उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 सदस्य गिरफ्तार - वाहन चोर गिरोह के 13 लोग गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की लग्जरी कारें और बाइक बरामद की गई हैं.

बाइकों के साथ 13 चोर गिरफ्तार
बाइकों के साथ 13 चोर गिरफ्तार

By

Published : Apr 3, 2021, 4:31 PM IST

बिजनौर: जिले की कोतवाली शहर पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 13 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये सभी चोर गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर अलग-अलग जनपदों में बेचा करते थे. बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, लाखों रुपये की लग्जरी कारें व बाइक भी बरामद हुए हैं.

शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के निर्देश में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान चला रही है. इसी के तहत स्वाट टीम व थाना कोतवाली शहर पुलिस ने चक्कर चौराहे से 13 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया.

लग्जरी कार व बाइकें बरामद

पुलिस ने बदमाशों के पास से अलग-अलग कंपनी की 10 लग्जरी कारें बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 10 बाइक भी बरामद की है. यह लोग काफी समय से मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और आसपास के जिलों से वाहन को चुराकर जयपुर व मणिपुर सहित अन्य जगहों पर बेचते थे. यह लोग गाड़ियों को चुराकर 3 से 4 लाख रुपये में बेच देते थे, जबकि दो पहिया वाहनों को 5 से 10 हजार रुपयों में बेचते थे.

इसे भी पढ़ें -जन सेवा केंद्र से लाखों की चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि वाहन चोर महेंद्र अपने साथियों के साथ मिलकर वाहन चोरी करता था. गिरफ्तार लोगों की पहचान दीपक, शाहिद, ऋषभ, मोहम्मद शाहिद, मन्नावर, शहजाद, अमित त्यागी, अंकित ठाकुर, नवाज खान के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details