बिजनौर:जनपद में बीते 4 दिन पहले एटीएम मशीन को तोड़कर रुपये चोरी करने की घटना सामने आई थी, लेकिन पुलिस गश्त के कारण चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके और फरार हो गए थे. इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी. एटीएम के बाहर लगे कैमरों से बदमाशों की शिनाख्त हुई थी.
बिजनौर: एटीएम से रुपए चुराने की कोशिश, तीन बदमाश गिरफ्तार - बिजनौर समाचार
यूपी के बिजनौर में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों ने 4 दिनों पहले एटीएम में चोरी का प्रयास किया था. जिसके बाद से पुलिस को इनकी तलाश थी.
एसपी संजीव त्यागी ने खुलासा करते हुए बताया कि धामपुर में 4 दिन पहले यूको बैंक की शाखा के एटीएम से रुपये चोरी करने का प्रयास किया गया था. इस सम्बन्ध में धामपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर खुलासा करने के लिए जांच टीम का गठन किया गया था. सोमवार को पुलिस ने एटीएम चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम जितेंद्र, मोहित और संगम हैं.
धामपुर पुलिस ने जितेंद्र, मोहित और संगम नाम के चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो चाकू और एक सब्बल बरामद कर जेल भेज दिया है. इस गिरोह के सदस्य यूट्यूब पर वीडियो देखकर एटीएम से रुपये चोरी करने की वारदात को अंजाम देते थे.
-संजीव त्यागी, एसपी