बिजनौर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 7 फरवरी को जिले में दौरा प्रस्तावित है. प्रधानमंत्री यहां वर्धमान कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए पीएम एक हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. वर्धमान कॉलेज परिसर में हेलीपैड बनाने का कार्य शुरू हो चुका है. साथ ही पीएम के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं के साथ ही जिला प्रशासन ने भी सभा स्थल का जायजा लिया. बता दें कि बिजनौर में दूसरे चरण में चुनाव होना है. वहीं भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. कल जहां बिजनौर के चांदपुर विधानसभा में गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है तो वहीं 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जनसभा को संबोधित करने के लिए आ रहे हैं.
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिले के डीएम, एसपी सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अफसर अलर्ट पर हैं. वहीं, डीएम और एसपी ने पीएम मोदी के सभा स्थल वर्धमान कॉलेज का जायजा लिया है. पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है. बिजनौर विधानसभा में जहां पीएम मोदी फिजिकल तरीके से भाषण देंगे तो वहीं आसपास के कई जिलों की 18 विधानसभाओं में पीएम वर्चुएल तरीके से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. साथ ही साथ 75 मंडलों में पीएम मोदी वर्चुएल भाषण देंगे.