बिजनौर: जिले में लगातार मरीजों की संख्या भले ही सरकारी आंकड़ों में न बढ़ रही हो, लेकिन निजी और सरकारी अस्पतालों में अभी भी कोविड मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर लोग खासे परेशान हैं. लोग खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं. इसके बावजूद भी सुबह से खड़े लोगों को ऑक्सीजन के भरे सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं.
बिजनौर में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भटक रहे लोग - वाराणसी में कोरोना मरीज
यूपी के बिजनौर में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को लेकर लोग परेशान हैं. सुबह से लाइन लगाने के बाद भी लोगों को सिलेंडर नहीं मिल पा रहा है.
ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत
जिले के बुंदकी रोड पर गोयल फिलिंग स्टेशन पर लोग सुबह से ही ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर बैठे हुए हैं, लेकिन कई घंटे के बाद भी लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं. ऑक्सीजन फिलिंग स्टेशन पर सिलेंडरों की लाइन लगी हुई है. मरीजों के लिए सिलेंडर लेने पहुंचे लोगों का कहना है कि सुबह 8 बजे से वह लाइन में लगे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें अभी तक सिलेंडर नहीं मिला है. लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस द्वारा भी उन्हें धमकाया जा रहा है. इस स्थिति को लेकर जब सीएमओ विजय कुमार यादव को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना ने डराया तो लोगों को आई पौधों की याद, शुरू की बागवानी