बिजनौर: लॉकडाउन के दौरान पीएम ने तीन महीने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क सिलेंडर देने का आदेश दिया है. जनपद में इंडियन गैस एजेंसी पर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा जा रहा है.
बिजनौर: लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां, गैस एजेंसी पर जुटी लोगों की भीड़ - बिजनौर में लॉकडाउन
कोरोना वायरस को लेकर जहां हर तरह की एहतियात बरती जा रही है, वहीं यूपी के बिजनौर में इंडियन गैस एजेंसी पर सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
लॉकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
कोतवाली देहात स्थित इंडियन गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर का लाभ लेने के लिए मिलने वाली रशीद को लेने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोग बड़ी संख्या में गैस एजेसियों में पहुंच रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर पर्ची लेने के लिये लम्बी-लम्बी लाइनों में लग रहे हैं.