उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बाढ़ का खतरा देख पलायन को मजबूर ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - बिजनौर में बाढ़ के चलते लोग पलायन को मजबूर

पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से बिजनौर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. इसके बाद भी प्रशासन चैन की नींद सो रहा है.

बाढ़ का खतरा देख लोग पलायन को मजबूर.

By

Published : Jul 18, 2019, 7:30 AM IST

बिजनौर: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल है. वहीं बिजनौर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. घरों और सड़कों पर भरे पानी की वजह से लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.

बाढ़ का खतरा देख लोग पलायन को मजबूर.
  • बिजनौर जिले की कई नदियां उफान पर हैं.
  • इसकी वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
  • घरों और सड़कों पर कई-कई फीट पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
  • बाढ़ के खौफ से ग्रामीणों ने पलायन भी शुरू कर दिया है.
  • इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस प्रशासन और आलाधिकारी इन बाढ़ पीड़ितों की सुध तक नहीं लेने आए.
  • इसको लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की.

गांव में पानी इतना घुस आया कि मजबूरन ग्रामीण सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं, लेकिन आलाधिकारी इनका हाल जानने नहीं पहुंचे.
-सतीश कुमार, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details