बिजनौर: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल है. वहीं बिजनौर के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. घरों और सड़कों पर भरे पानी की वजह से लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं. बावजूद इसके प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.
- बिजनौर जिले की कई नदियां उफान पर हैं.
- इसकी वजह से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.
- घरों और सड़कों पर कई-कई फीट पानी भरा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
- बाढ़ के खौफ से ग्रामीणों ने पलायन भी शुरू कर दिया है.
- इतना सब कुछ होने के बाद भी पुलिस प्रशासन और आलाधिकारी इन बाढ़ पीड़ितों की सुध तक नहीं लेने आए.
- इसको लेकर इलाके के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी भी जाहिर की.