बिजनौर:गुरुवार कोएक मिनी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें झुलस कर 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस घटना में शुक्रवार को मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शवों को सड़क पर रखकर बिजनौर-चांदपुर रोड पर जाम लगा दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे भाजपा सदर विधायक और पुलिस के अफसरों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजनौर थाना कोतवाली शहर के ग्राम बक्शीवाला में गुरुवार को एक मिनी मिनी पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के कारण फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया था. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि वहां काम कर रहे पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार मजदूरों ने फैक्ट्री की छत से कूद कर अपनी जान बचाई. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अफसरों द्वारा रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला गया था और संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसको जेल भेज दिया था. वहीं शुक्रवार को इस पूरे मामले में मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.