बिजनौर: देश भर में कोरोना वायरस के कहर से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. वहीं मंदिर, मस्जिदों को भी बंद कर दिया गया है. शुक्रवार को जुम्मे के नमाज वाले दिन मुस्लिम समाज के लोग नमाजियों से घर पर ही रहकर नमाज पढ़ने की अपील की है.
घरों में ही पढ़े जा रहे नमाज
कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचने के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है. इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरूरी है. आज जुम्मे की नमाज को देखते हुए नमाज करने वाले नमाजियों ने अपने घरों पर नमाज अदा करने की बात कही. मस्जिद के इमाम और मौलाना लोगों से लगातार अपील कर रहे है है कि जुम्मे की नमाज घर पर ही पढ़ें.