बिजनौर: नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया गार्ड की लापरवाही की वजह से शंटिंग के दौरान लाइन से नीचे उतर गया. इस वजह से नजीबाबाद-अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन कुछ देर के लिए बाधित हो गई. सूचना मिलने पर रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन के उतरे पहियों को लाइन पर लाने के काम में जुट गए. रेलवे विभाग के कई कर्मचारी राहत कार्य मे जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक रेलवे कर्मचारियों द्वारा लाइन को दुरुस्त नहीं किया जा सका है.
बिजनौर: शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा - पैसेंजर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नजीबाबाद स्टेशन के यार्ड में खड़ी पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. बताया जा रहा है कि गार्ड की लापरवाही के चलते पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी का पहिया पटरी से उतर गया. इस हादसे में ट्रेन या किसी को किसी तरह की कोई भी हानि नहीं हुई है.
पटरी से उतरा ट्रेन का डिब्बा.
सुबह करीब 8.20 बजे 30 बोगी की पैसेंजर ट्रेन नजीबाबाद-अलीगढ़ की एक बोगी का पहिया शंटिंग के दौरान लाइन से उतर गया. रेलवे यार्ड ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. क्रेन के माध्यम से पैसेंजर ट्रेन के पहियों को पटरी में लाए जाने की कवायद जारी है. अभी भी लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, अलर्ट मोड पर रहेगी पुलिस