उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल बंद - पैंटून पुल बंद

उत्तराखंड के चमोली में अचानक ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बाद बिजनौर के गंगा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से पैंटून पुल बंद को बंद कर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

पैंटून पुल बंद
पैंटून पुल बंद

By

Published : Feb 12, 2021, 9:56 PM IST

बिजनौर : उत्तराखंड के चमोली में अचानक ग्लेशियर फटने से मची तबाही के बाद बिजनौर के गंगा बैराज का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा किनारे किसानों की लगी सब्जी के खेत में पानी भरने लगा है. इससे किसानों के सामने रोजी-रोटी के लाले पड़ते नजर आ रहे हैं. उधर, बढ़ते जलस्तर के कारण पैंटून पुल को बंद कर दिया गया है. इस पुल से 12 से अधिक गांव के लोग रोजाना खेती करने के लिये आते जाते हैं.

गंगा बैराज घाट पर जलस्तर बढ़ा

उत्तराखंड के चमोली में अभी हाल ही में ग्लेशियर के फटने से जानमाल की भारी तबाही का मंजर देखने को मिला था. गंगा का जलस्तर बढ़ने से हरिद्वार गंगा से 22 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से बिजनौर के गंगा बैराज घाट पर भी जलस्तर बढ़ गया है. गंगा किनारे सब्जी की खेती करने वाले किसानों की फसलें पानी आने से बर्बाद हो गई हैं. किसानों की मानें तो ज्यादा पानी आने पर सब्जी की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाएगी.

आगे भी जलस्तर बढ़ने की आशंका

गंगा में पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने गांव के लोगों को गंगा पार खेती करने से रोक दिया. कोई भी ग्रामीण गंगा पार खेती करने ना जाए, इसको लेकर प्रशासन द्वारा क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जानकारी के मुताबिक, आगे भी हरिद्वार से पानी छोड़े जाने पर गंगा का जलस्तर बढ़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details