बिजनौर: जिले में एक किसान के खेत में अचानक गुलदार दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार देखे जाने से इलाके के किसान खौफजदा हैं, लेकिन बिजनौर का वन विभाग गुलदारों को पकड़ने में लगातार नाकाम साबित हो रहा है. बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदारों के हमले से अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं गुलदार के हमले से 12 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं.
बिजनौर शहर के धर्मपुरा निवासी महावीर सिंह का खेत गांव के ओर जाने वाले मार्ग के किनारे स्थित है. उनके गन्ने के खेत के बगल से गांव के लोग जंगल की ओर जा रहे थे, तभी उन्हें गुलदार दिखाई दिया. गुलदार को देख लोगों के होश उड़ गए. स्थानीय लोगों ने फोन पर मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के एसडीओ इम्तियाज अहमद सिद्दीकी अपनी टीम के साथ पहुंचे. उनके साथ कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्साधिकारी और डॉक्टर मौजूद रहे.