बिजनौर:यूपी के बिजनौर जिले में विदुर कुटी पर लगने वाले गंगा मेले का शुभारंभ पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने किया. गंगा में दूध डालकर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मेले का शुभारंभ किया. जिससे विदुर कुटी मेले की शुरूआत हो गई. इस दौरान तमाम बीजेपी के नेता और डीएम-एसपी मौजूद रहे.
मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं और इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मेला क्षेत्र को 8 सेक्टर में बांटा है और मेले की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
आयोजन में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोई चूक न हो. इसे लेकर ड्रोन कैमरे से गंगा क्षेत्र इलाके में नजर रखी जा रही है ताकि कोई परिंदा भी पर न मार सके. इतना ही नही मेले में कोई गुंडागर्दी करेगा तो उनके लिए सादी वर्दी में भी पुलिस को लगाया गया है. साथ ही साथ मेले में मजनू पिंजरा भी लगाया गया है.