बिजनौर: बढ़ापुर नगर पंचायत में तैनात आउटसोर्सिंग लिपिक महिला ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया. हालत गंभीर होने पर पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का आरोप है कि नगर पंचायत के ईओ उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे. इससे परेशान होकर उसने विषाक्त पदार्थ निगल लिया. महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.
महिला ने ईओ पर लगाया मानसिक शोषण का आरोप
बढ़ापुर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित नगर पालिका में आउटसोर्सिंग लिपिक महिला मीनू ने नगर पंचायत के ईओ सेवाराम पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विषाक्त पदार्थ निगलने की बात कही है. महिला का आरोप है कि नगर पंचायत ईओ उसका लगातार मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे.
महिला के खिलाफ गबन मामले में चल रही है जांच
इस बारे में ईओ सेवाराम ने बताया कि महिला आउटसोर्सिंग से लिपिक के पद पर तैनात थी. वह हाउस टैक्स कलेक्शन कर रही थी. महिला पर लाखों रुपये के गबन का आरोप था. महिला ने शपथ पत्र भी दिया था. इसको लेकर महिला को फील्ड में तैनात किया जा रहा था. महिला ने फील्ड में जाने से मना कर दिया था.
आउटसोर्सिंग महिला लिपिक ने निगला जहर, ईओ पर लगाए ये आरोप - मानसिक शोषण की वजह से खाया जहर
यूपी के बिजनौर जिले में आउटसोर्सिंग लिपिक एक महिला ने विषाक्त पदार्थ निगल लिया. महिला ने नगर पंचायत के ईओ पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विषाक्त पदार्थ निगलने की बात कही है. महिला की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया है.
आउटसोर्सिंग महिला लिपिक ने खाया जहर
आरोप के कारण हटाया था पद सेः ईओ
ईओ सेवाराम ने कहा कि गबन के आरोप के कारण उन्हें लिपिक पद से हटाना उनकी ड्यूटी थी. इसलिए उन्होंने महिला को लिपिक पद से हटाकर फील्ड में लगाया था. इस पर महिला ने अपनी जहर निगल लिया.महिला के खिलाफ गबन के मामले में जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि महिला की ओर से लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.