उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पार्टी में डांस के दौरान हुआ विवाद, एक शख्स की गयी जान - बिजनौर में डांस विवाद

यूपी के बिजनौर में डीजे में डांस को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर डंडे से हमला कर दिया. हमले की वजह से युवक की मौत हो गई. एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

etv bharat
युवक की मौत.

By

Published : Jun 10, 2020, 10:43 PM IST

बिजनौर: जनपद में शादी में डीजे पर डांस के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक पर डंडे से हमला कर दिया. हमले के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

नजीबाबाद थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में सुनील के घर पर बेटी की शादी के बाद पड़ोस के लोगों की दावत थी. डीजे में डांस को लेकर पहले सुनील और पड़ोसी इंद्रजीत के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद इंद्रजीत पक्ष के धोनी, तुषार, कैलाश और कमलेश ने इंद्रजीत के साथ मिलकर सुनील पर वार किया. मामले में बीच-बचाव के लिए सुनील का भाई संजय आया. इंद्रजीत पक्ष के लोगों ने संजय के सिर पर डंडे से हमला कर दिया. हमले के बाद इलाज के दौरान संजय ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि शादी समारोह के दौरान डीजे में डांस करने को लेकर कुछ लोगों ने संजय के ऊपर हमला कर दिया. हमले में संजय की मौत हो गई. इस घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details