उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: नहर में तेज रफ्तार कार गिरी, एक शख्स की मौत - बुंदकी रोड नहर

यूपी के बिजनौर में बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक मृतक धामपुर के बंधु नगर कॉलोनी का रहने वाला है.

बुंदकी रोड नहर में गिरी कार
बुंदकी रोड नहर में गिरी कार

By

Published : Sep 13, 2020, 2:57 PM IST

बिजनौर: नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बुंदकी रोड नहर में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गिर गई. इस हादसे में कार सवार अंकित की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की जांच-पड़ताल में पता चला है कि मृतक धामपुर के बंधु नगर कॉलोनी का रहने वाला है. इस हादसे की सूचना पुलिस ने घर वालों को दे दी है.

बिजनौर के धामपुर बंधु नगर कॉलोनी के रहने वाले अंकित गुप्ता शनिवार को किसी काम से रुड़की गए हुए थे. देर रात लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के बुंदकी रोड नहर में जा गिरी. सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर के माध्यम से अंकित गुप्ता के शव को बरामद किया. पुलिस ने शव की शिनाख्त करके इस हादसे की सूचना अंकित के घर वालों को दी. हादसे की सूचना मिलने पर घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

अंकित गुप्ता कल किसी काम से रुड़की से वापस देर रात अपने आवास धामपुर लौट रहे थे. तभी नजीबाबाद नहर के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से शव नहर से निकाल लिया है और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details