उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

यूपी के बिजनौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए. इस हमले में एक शख्स की मौत भी हो गई. वहीं, कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

बिजनौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.
बिजनौर में दो पक्षों में खूनी संघर्ष.

By

Published : May 28, 2021, 5:59 PM IST

बिजनौर: जिले में मामूली सी बात पर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें एक शख्स की मौत भी हो गई. इस खूनी संघर्ष में कई लोग घायल भी हुए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया. भारी संख्या में पुलिस गांव में तैनात है.

जानें पूरा मामला
जिले के नूरपुर थाना इलाके रहटा बिल्लोच गांव के रहने वाले सावेज, आरिफ, रजा, गुल्लू का विवाद गांव के ही असद, राशिद और नजाकत से हो गया. झगड़े की वजह घर पर मिट्टी डालना बताया जा रहा है. सावेज पक्ष ने राशिद पक्ष पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए, जिसमें राशिद की मौत हो गई. वहीं दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. परिजनों ने सावेज, आरिफ, रजा और गुल्लू के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इस घटना को लेकर एसपी सिटी ने बताया कि गांव में पुलिस बल को लगा दिया गया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details