बिजनौर:पुलिस लाइन में मंगलवार को 1 फॉलोवर कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. पुलिस लाइन को हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया गया है. साथ ही यहां आने जाने वाले लोगों पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है और सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है.
बिजनौर: पुलिस लाइन में फॉलोवर मिला कोरोना पॉजिटिव
यूपी बिजनौर पुलिस लाइन में 1 फॉलोवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद पुलिस लाइन को हॉटस्पॉट बना दिया गया है और सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव फॉलोवर के परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि 10 फॉलोवर का अभी कुछ दिन पहले टेस्ट कराया गया था. जिसमें से एक फॉलोवर कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद से पुलिस लाइन को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. साथ ही पता किया जा रहा है कि फालोवर किसके-किसके संपर्क में आया था. वहीं, परिवार के लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
बता दें कि जिले में अभी तक कुल 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जबकि 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है. 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.