बिजनौर: नूरपुर रोड पर सड़क हादसे में एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई है. कर्मचारी काम करके अपनी बाइक से घर लौट रहा था. तभी देर शाम नूरपुर रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इस टक्कर में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से कर्मचारी को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर ज्यादा खून बह जाने के कारण कर्मचारी की मौत हो गई.
बिजनौर: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - one died in road accident
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
बिजनौर संयुक्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दुर्गा सिंह सोमवार को नूरपुर से अपने गांव धर्मपुरा अपनी बाइक से जा रहे थे. तभी बिजनौर-नूरपुर रोड पर एएन इंटरनेशनल स्कूल के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में दुर्गा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान दुर्गा सिंह की मौत हो गई. घटना की सूचना पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बेटे रोहित का कहना है कि सोमवार की शाम पिताजी घर लौट रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे पिताजी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है, जहां पर मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.