उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत - बिजनौर लाइव वीडियो

यूपी के बिजनौर जिले में ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक के पलटने से एक शख्स की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
बिजनौर जिले में ओवरलोड गन्ने से भरे ट्रक के पलटने से एक शख्स की मौत.

By

Published : Feb 2, 2020, 5:31 PM IST

बिजनौर: गन्ने के सीजन में ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर से आवागमन बढ़ गया है. इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ऐसा ही ताजा मामला रविवार को सामने आया. एक गन्ने से लदा ओवरलोड ट्रक अचानक पलट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए.

देखें, लाइव वीडियो.

जिले के धामपुर के होंडा शोरूम के सामने अचानक गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया. यह ट्रक नगीना रोड से धामपुर शुगर मिल के लिए जा रहा था. ट्रक के पलटने से वहां से गुजर रहे एक रिक्शा चालक और बाइक सवार चपेट में आ गए. राहगीरों ने गन्ने को हटाकर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर में भर्ती कराया.

वहीं मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है. इस हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

ये भी पढ़ें:बिजनौर: एटीएम बदलने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया टप्पेबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details