बिजनौर:जिले में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत कोतवाली शहर थाने की पुलिस ने दारानगर क्षेत्र की नहर की पटरी के पास से एक बंद पड़े खंडहर से अवैध शस्त्रों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. वहीं उसका दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर यहां पर अवैध शस्त्रों को बनाने का कारोबार अवैध तस्करों द्वारा किया जा रहा था.
जिले के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सभी थाना इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस ने अवैध शस्त्रों का कारोबार करने वाले शाकिर नाम के एक व्यक्ति को अवैध शस्त्रों के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि गालिब नाम का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया.
बिजनौर: अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस ने दारानगर क्षेत्र में अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शस्त्र बनाने का काम किया जा रहा था.
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक काफी समय से कोतवाली शहर के दारानगर नहर पटरी के पास बने एक खंडहर में अवैध असलहा बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए अवैध शस्त्र बनाने का काम किया जा रहा था.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने इस अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध तमंचा फैक्ट्री से पुलिस ने 5 अदद तमंचा 315 बोर, एक अदद तमंचा 12 बोर, 15 अध बने तमंचे, 4 जिंदा कारतूस 12 बोर और एक बोरी में असलहा बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज रही है, जबकि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.