बिजनौर :किरतपुर थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान के सामने से दो लड़कों के साथ जा रही युवती के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो पता चला कि एक ही समुदाय के कुछ लोगों ने युवती और उसके साथ जा रहे दो युवकों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इसके बाद युवती से छेड़छाड़ का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया.
युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार - युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो की तलाश में जुटी हुई है.
![युवती से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार molestation with a girl in bijnor](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11507499-649-11507499-1619157802557.jpg)
इस मामले में युवती के पिता की तहरीर के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसके 2 साथी अभी फरार हैं. दबंग युवकों ने इससे पहले भी युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
एसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस ने युवती की पहचान करके उसके पिता की तहरीर के आधार पर शारिक नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य आरोपी शारिक और इमरान अभी फरार हैं. पुलिस जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कह रही है. एसपी ने इन आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें :फल की पेटी चुराते सिपाही का वीडियो वायरल, निलंबित