बिजनौरःस्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाटजट्ट का ये मामला है. परिजनों का आरोप है की मामूली विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस ने एक बुज़ुर्ग के साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर गाड़ी में डालने का प्रयास किया. इसी दौरान बुज़ुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
पुलिस पूछताछ के दौरान बुजुर्ग की मौत. मृतक सपा नेता और पूर्व प्रधान शमशाद हुसैन के पिता शराफत हुसैन रिटायर्ड टीचर थे. बुजुर्ग की मौत के बाद गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने शव को रखकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
तफ्तीश करने गांव में पहुंची थी पुलिस-
- जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र का है मामला.
- पुलिस किसी विवाद की तफ्तीश करने गांव में एक बुजुर्ग के घर गई थी.
- परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बुजुर्ग के साथ धक्का-मुक्की की.
- साथ ही बुजुर्ग को मारपीट कर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया.
- इसी दौरान बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया और मौके पर ही मौत हो गई.
- गुस्साए ग्रामीणों ने शव को रखकर घंटो हंगामा किया.
- मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
मैं और मेरे अब्बा घर पर थे हम खाना खाने जा रहे थे, कि तभी पुलिस घर में घुस आई, पुलिस वालों ने बोला चलो इन्हें थाने लेके चलो, जब हमने विरोध किया तो पुलिस ने अब्बा के सीने पर लात मारी.
-फहमीदा, मृतक की बेटी
शराफत के घर पुलिस किसी मामले में पूछताछ करने गए थी. पुलिस वापस थाने आ गई, बाद में बुज़ुर्ग को हार्ट अटैक आया और मौत हो गई, मृतक के परिजनों के साथ धक्का-मुक्की का आरोप निराधार है.
-उदय प्रताप, एसओ